Work & Earn
“काम करने का प्रतिफल पैसा है।” काम चाहे कुछ भी हो, जिस काम को करने से पैसा मिलता है वो काम करना चाहिए । गावों में रह कर भी हम बहुत सारा काम कर सकते हैं, क्योंकि आजकल गांव में वो सब सुविधाएँ उपलब्ध हो चुकी हैं जो शहरों में है। जैसे कि ट्रांसपोर्ट के लिए अच्छी सड़कें गावों तक बन चुकी हैं, मोबाइल गांव में रहने वाले हर इंसान के हाथों तक पहुँच चुकी है, इससे संचार सुविधा बेहतर हुई है। गावों से शहरों तक का संपर्क बहुत बढ़िया हो चूका है। हमें कोई भी काम जिसमें हमारी रुचि है वो काम जल्दी ही शुरू कर देना चाहिए ताकि हम उम्र के अर्ली पड़ाव में ही अपनी कमाई करना शुरू कर सकें। काम तो हम किसी भी उम्र में कर सकते हैं, लेकिन उनके लिए बहुत ज़रूरी है जो बच्चे पढ़ने में अच्छे हैं, लेकिन माता-पिता की आय कम होने के कारण पढ़ाई का ख़र्च नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में हम खुद ही कोई काम करके अपना ख़र्च निकाल सकते हैं। गावों में रहकर खेती-किसानी का काम, मेहनत-मज़दूरी का काम, कौशल वाला काम जैसे- राज मिस्त्री का काम, पशुपालन का काम, बढ़ाई का काम, सिलाई-कढ़ाई, सब्जी उत्पादन, डेयरी फार्मिंग, पोल्ट्री फार्मिंग, हर्बल खेती, मिलेट्स की खेती, लेबर कॉन्ट्रैक्टर, चाय दुकान, आचार उत्पादन, मशरुम की खेती और ऐसे ही बहुत सारे काम जिससे हमें ठीक-ठाक पैसा मिल जाता हो, अपनी रुचि और योग्यता के हिसाब से काम कर लेना चाहिए। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता केवल काम के प्रति हमारा नजरिया छोटा-बड़ा होता है। अच्छे कामों की कोई ग्रेडिंग नहीं हैं। हाँ, काम ग़लत नहीं होना चाहिए। ये समाज की विकृत मानसिकता की देन है, जो हम काम को छोटा या बड़ा समझते हैं। मेहनत और ईमानदारी से काम करके धन कमाना, केवल यही बड़ी बात है। एक बहुत जरूरी बात- कि जिस काम में भी व्यक्तिगत रुचि है उस काम की बारीकियों को सीखें, बल्कि मैं तो कहता हूँ कि उस काम का मास्टर बन जाएं। फिर तो उस काम से पैसा कमाना आसान हो जायेगा। आज के समय के हिसाब से काम करने का दूसरा पहलू ये है कि आप ऑनलाइन काम कर करके भी बहुत अच्छी आमदनी कमा सकते हैं। आजकल गांव के आसपास के कस्बों और शहरों में कंप्यूटर सीखने के Computer Centre खुल गए हैं। वहां से ऑनलाइन कमाई करने के अपनी रुचि के Skills को सीखा जा सकता है। बस, आपको ज़िद्द पकड़नी होगी और मेहनत से अपनी Skills को सीखना होगा, उसमें मास्टर बनना होगा। बहुत सारे काम जैसे- वेबसाइट बना कर, ब्लॉगिंग करके, फ्रीलांसिंग वर्क करके, रेसेलींग करके, कोर्सेस बनाकर, एफिलिएट करके, ड्रोप्सिपिंग करके, इन्फ्लुएंसर बन कर, ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग या और भी कुछ ऑनलाइन काम करके अच्छी आमदनी कमा सकते हैं। लेकिन इन कामों को करने के लिए अपने स्किल्स को पक्का करने की ज़रूरत पड़ेगी, जिसके लिए आपका इरादा पक्का होना ज़रूरी है। अपनी पसंद और रूचि के अनुसार ऐसे ही किसी ऑनलाइन काम की बारीकियाँ यानि स्किल्स को सीखकर fiverr, CPAleads आदि website के जरिये आप अपने लिए काम ढूंढ़ सकते हैं।