Portals
Health & Fitness
सारा जहां में अगर कोई चीज़ बेशकीमती है, तो वह है आपका स्वास्थ्य ! स्वास्थ्य की कोई कीमत नहीं है। चाहे दुनिया की सारी दौलत कमा लो, लेकिन अपना ही स्वास्थ्य गँवा दो तो सब कुछ बेकार है। ओ कहते हैं ना, कि - जान है तो जहां है।
Wealth
दौलत सब कुछ तो नहीं है लेकिन बहुत कुछ है। किसी ने कहा है "पैसा खुदा तो नहीं है, पर खुदा की कसम, खुदा से कम भी नहीं है !" पैसा ईमानदारी से कमायें, जरूरत के मुताबिक खर्च करें और भविष्य के लिए विवेक पूर्ण बचत/निवेश करें।
Mind Corner
स्वास्थ्य बढ़िया हो और दौलत भी ढेर सारा हो पर मन में शांति न हो तो बाकी चीजों का होना और ना होना सब कुछ बराबर है। मन को नियंत्रण में रखें। नियंत्रित मन मनुष्य को परिस्थिति के अनुरूप विवेक पूर्ण निर्णय लेने में मदद करता है।
Education & Career
शिक्षा हमें ज्ञान और कौशल प्रदान करती है। शिक्षा ही है जो अच्छी आजीविका के लिए नींव बनाती है। अगर शिक्षा नैतिकता पूर्ण है तो परिवार, समाज और देश को एक ईमानदार, जिम्मेदार और भरोसेमंद नागरिक मिलता है।
Work & Earn
काम का प्रतिफल है पैसा। काम कोई भी हो अगर उस काम को करने से पैसा मिलता है तो वही हमारी मजदूरी है। काम का मतलब रोजगार। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, केवल काम के प्रति हम लोगों का नजरिया छोटा या बड़ा होता है।
Shopping Zara Hatke
जरूरत की कोई भी चीज जो हमारे पास नहीं है तो उसे हमें खरीदनी पड़ती है। हर कोई चाहता है कि उसे बेहतर, उच्च गुणवत्ता वाला और सस्ता सामान मिले। इसलिए कुछ भी खरीदने से पहले उसके मिलने की जगह को परख लेनी चाहिए।
Why Us?
Focus
“Focus” लक्ष्य से भटकने से बचने का उत्तम कारक है। Digitalrahi पर जीवनदर्शन के उन पहलूओं के बारे में चर्चा की जाएगी जिसका मनुष्य के जीवन से सीधा पाला पड़ता है। तथा जो जीवन को संस्कारी बनाने के अलावा सुदॄढ़ इच्छाशक्ति के साथ जीवन की वास्तविक परिस्तिथियाँ स्वास्थ्य, शिक्षा, कैरियर और आमदनी पर केंद्रित होगा।
Team
किसी भी बड़े लक्ष्य को जीतना है तो एक मज़बूत टीम का होना ज़रूरी है। “Digitalrahi” का लक्ष्य ज़िन्दगी संवारने के लिए एक मज़बूत Team तैयार करना है। और Teamwork द्वारा हर किसी कमजोर साथी को Team के अन्य साथियों द्वारा सहारा दे कर अपने जीत में बराबरी का भागीदार बनाना है।
In Time
कहते हैं “समय बलवान होता है।” ‘Digitalrahi’ हर काम समय पर शुरू करने और समय पर पूरा करने के ध्येय के साथ काम करता है। कोई भी काम को करने का शुभ मुहूर्त नहीं होता बल्कि हमारे अच्छे काम मुहूर्त को शुभ बना देते हैं। ईमानदारी और मेहनत यही मुहूर्त हैं।
Results
“काम करते रहें फल की इच्छा न करें” क्योंकि हमारे काम का रिजल्ट मिलना तो तय है। फिर भी ‘Digitalrahi’ परिणामोन्मुख काम करने के वादे पर हमेशा खरा उतरने के लिए काम करता है। बेहतर परिणाम उचित समय पर काम करने से मिलता है। हमारा ध्येय हमेशा बेहतर परिणाम हासिल करना है।
Any Query...?
Meet the Creator
साथियों नमस्ते, आने वाला समय (आज भी) आजीविका, रोजगार, नौकरी-चाकरी, धंधा-पानी या व्यवसाय के अवसर प्राप्ति की दृष्टि से शिक्षा के अलावा पूर्ण रूप से कौशल (Skill) आधारित होने वाला है। अगर हमने अपने आप को समय के साथ Upgrade नहीं किया तो बहुत मुमकिन है कि हम आगे चल कर बेकार रह जाएं। इसीलिए आज का समय अपने आप को Upgrade करने का है। आप अपनी रुचि के हिसाब से किसी भी क्षेत्र में जा सकते हैं। आप ऊँची शिक्षा प्राप्त कर अच्छे पदों पर काम कर सकते हैं। एक कुशल व्यवसायी बन सकते हैं। एक अच्छा दुकानदार, मैकेनिक, राजमिस्त्री, सेल्समेन, पेंटर, बढ़ाई, नाई, सब कुछ बन सकते हैं। और यही नहीं, आप एक कुशल किसान भी बन सकते हैं। आपको बस आपके पसंद वाले काम का Master बनना होगा। Skilled बनना होगा। बहुत बढ़िया होगा यदि आप अपने काम से संबंधित सारे हुनर उसी काम से संबंधित किसी प्रतिष्ठान में जाकर प्रत्यक्ष रुप से सीख लें। या किसी भी Channel अथवा Website से Online सीख लें। आज का समय Digital है, और लगभग हर किसी के हाथ में Android Phone है। Internet Data सस्ते हो गए हैं। और जरुरत की बहुत सी Contents Internet पर उपलब्ध है। बहुत सी काम की हैं और बहुत सी कोई काम की नहीं हैं। जो कोई काम की नहीं हैं ओ बड़ी रोचक और मनबहलाऊ होती हैं। इसी की वजह से ज़्यादातर लोग मन बहलाने या Time pass करने के लिए अपना बेशकीमती समय Social Media पर यूँ ही गंवा रहे हैं। लेकिन Social Media का दूसरा पक्ष ये भी है कि जीवन को बेहतर बनाने की वो सारी जानकारियां यहाँ उपलब्ध है, खास कर युवाओं के लिए, उनके पढ़ने, Career बनाने या कोई भी रोजगार सम्बन्धी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाती है। Offline और Online कमाई करने के तरीकों से संबंधित जानकारियों से Social Media अटी पड़ी है। हमें उन सभी महत्वपूर्ण Strategies और Skills को सीखना होगा, जो हमारे आजीविका से संबंधित है। साथियों, मैं विजय बेक हूँ। मैंने देर से ही सही, पर जीवन में Knowledge और Skills के महत्व को महसूस किया है। मैं अभी बहुत कुछ सीख रहा हूँ और चाहता हूँ कि और लोग भी मेरे साथ इन Skills को सीखें। ‘Digitalrahi, इसी दिशा में एक प्रयास है।
Contact Us
Address
Beside Govt. hospital
Indira Nagar, KURUD
District: Dhamtari
State: Chhattisgarh
India
PIN: 493663
Cell Number
+91 9340253362
digitalraahii@gmail.com